Purchase Order Section में आप अपने सभी placed orders देख सकते हैं। चलिए जानते हैं इस section को कैसे use करें:
Purchase Order Section पर click करें।
यहां आपको उन सभी sellers के orders दिखेंगे, जिनको आपने order लगाया है।
आप orders को उनके current status के अनुसार filter भी कर सकते हैं, जैसे:
- Live: उन orders की लिस्ट जिन्हें आपने enquiry send नहीं किया है, बस cart में add कर रखा है।
- Enquiry: उन orders की लिस्ट जिनकी enquiry आपने send की है, लेकिन seller ने अभी तक कोई action नहीं लिया है।
- Accepted: आपकी उन enquiries की लिस्ट जो seller द्वारा accepted की गई हैं।
- Rejected : आपकी उन orders की लिस्ट जो seller द्वारा rejected की गई हैं।
- Completed: आपकी उन orders की लिस्ट जो seller द्वारा completed की गई हैं।
- Pending: उन orders की लिस्ट जो seller द्वारा pending के रूप में marked की गई हैं।
- Cancelled: उन orders की लिस्ट जिन्हें आपने cancel कर दिया है।
इस स्क्रीन पर आप purchase orders को Store Name या Owner Name से search भी कर सकते हैं।
किसी भी order card पर click करें, और आप directly उस order के details page पर पहुंच जाएंगे।
अब आप अपने सभी purchase orders को आसानी से track और manage कर सकते हैं!