View Categories

Manage

13 Docs

Manage your store Analytics.

Last Updated: March 15, 2025

Manage Section से आप अपने Store और Orders को आसानी से manage कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके मुख्य features के बारे में। 1. Store Analytics देखें Manage Section में जाएं और Analytics पर click करें। यहां आप अपने store का पूरा analytics देख सकते हैं। सबसे पहला graph यह दिखाता है कि आपके store पर कितने customer visits हुए हैं। आप यह भी देख सकते हैं कि आपने अब तक कितनी total enquiries ली हैं और कितने orders complete किए हैं। 2. Customer Liked Products देखें Customer Liked Products पर click करें। यहां आप देख सकते हैं कि customers को आपके कौन-कौन से products सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। आप Manage Section को explore करके अपने store और orders को और बेहतर तरीके से manage कर सकते हैं!

Guide to Purchase order section 

Last Updated: March 15, 2025

Purchase Order Section में आप अपने सभी placed orders देख सकते हैं। चलिए जानते हैं इस section को कैसे use करें: Purchase Order Section पर click करें। यहां आपको उन सभी sellers के orders दिखेंगे, जिनको आपने order लगाया है। आप orders को उनके current status के अनुसार filter भी कर सकते हैं, जैसे: इस स्क्रीन पर आप purchase orders को Store Name या Owner Name से search भी कर सकते हैं। किसी भी order card पर click करें, और आप directly उस order के details page पर पहुंच जाएंगे। अब आप अपने सभी purchase orders को आसानी से track और manage कर सकते हैं!

Guide to Order received section 

Last Updated: March 15, 2025

यहां आपको सभी Customers के received orders एक साथ दिखाई देंगे। Order Received Section पर click करें। आप Customer Name के अनुसार orders को search कर सकते हैं और उनकी details देख सकते हैं। स्क्रीन में दिए गए tabs जैसे – All, Live ,Enquiry, Accepted, Pending, Rejected, Completed,  और cancelled  पर click करें। इससे आप Enquiries को उनके Current Status के अनुसार filter कर सकते हैं, जैसे: Live: उन orders की लिस्ट जिनकी enquiry customers ने send नहीं की है, बस उन्होंने अपने cart में add कर रखा है। Enquiry: उन orders की लिस्ट जिनकी enquiries  पर आपने  अभी तक कोई action नहीं लिया है। Accepted: Customers की उन enquiries की लिस्ट जो आपके द्वारा accept की गई हैं। Rejected: Customers की उन orders की लिस्ट जो आपके द्वारा reject की गई हैं। Completed: Customers की उन orders की लिस्ट जो आपके द्वारा complete की गई हैं। Pending: Customers की उन orders की लिस्ट जो आपके द्वारा pending के रूप में marked की गई हैं। Cancelled: वो orders की लिस्ट जो customers ने cancel की हैं। आप अपने received orders को आसानी से track और manage कर सकते हैं!

Guide to My Wishlist Section 

Last Updated: March 15, 2025

यहां आपके द्वारा wishlist किए गए सभी products दिखेंगे। Search: आप अपने product को नाम से search भी कर सकते हैं।  Product पर click करें। इससे आप store में चले जाएंगे, जहाँ वह product उपलब्ध है। यदि आप किसी product को wishlist से हटाना चाहते हैं, तो heart button में दुबारा click करके उसे wishlist से हटा सकते हैं।

Manage Screen से Customer के लिए Order Create करें 

Last Updated: March 15, 2025

Step 1: सबसे पहले Manage Screen पर जाएं। Step 2: “Create Order” Section पर click करें। Step 3: जिस Customer के लिए order create करना है, उसका नाम search करें और “Create” बटन पर click करें। Step 4: अब आप Library Section में पहुँच जाएंगे। Step 5: जिस product को add करना है, उसे select करें। Step 6: “Add to` Customer Cart” पर click करें। आपका selected product customer के cart में add हो चुका है और उसे notification भी चला जाएगा!

Guide to Store permission 

Last Updated: March 15, 2025

Store Permission सेक्शन में क्लिक करें, यहाँ से आप अपने स्टोर का Acces मैनेज कर सकते हैं। Store Access Tabs Requested: यहाँ वे Customers दिखेंगे, जिन्होंने आपके Store का Access Request किया है। Accepted: यहाँ उन Users की लिस्ट होगी, जिन्हें आपने   Store का Access दे रखा है। Rejected: यहाँ वे Users दिखेंगे, जिन्हें आपने Store का Store Access नहीं दिया है। आप किसी भी समय किसी भी User का Access Accept या Reject कर सकते हैं।

How to reject  access of store to a user

Last Updated: March 15, 2025

Accepted User का Access Reject करने के लिए: Step 1: Accepted Tab में जाएं। Step 2: जिस User का Access Deny करना है, उसके Right में दिए गए “View” बटन पर क्लिक करें। Step 3: Modal में “Reject” बटन पर क्लिक करें। Step 4: फिर से “Reject” बटन पर क्लिक करें। ✅ अब यह User आपके Store को नहीं देख सकेगा।

How to allow access of store to user

Last Updated: March 15, 2025

Denied User का Access Accepted करने के लिए: Step 1: Rejected Tab में जाएं। Step 2: जिस User का Access Allow करना है, उसके Right में दिए गए “View” बटन पर क्लिक करें। Step 3: Modal में “Accept” बटन पर क्लिक करें। Step 4: फिर से “Accept” बटन पर क्लिक करें और Confirm करें। ✅ अब यह User आपका Store देख सकेगा .

What is store visibility

Last Updated: March 15, 2025

Hiee App में आप अपना Store Private कर सकते हैं, जिससे सभी Users को यह नहीं पता चलेगा कि आपके Store में क्या-क्या Items उपलब्ध हैं। इससे Competition में बढ़त मिलेगी और सिर्फ उन्हीं Selected Users को Access दिया जा सकेगा, जिन्हें आप चाहेंगे। Hiee Application आपके Store की Privacy को पूरी तरह Maintain करता है। Store Visibility Section में आप अपने Store की Visibility को Manage कर सकते हैं। अपने Store को Private करने के लिए: Step 1: “Private” बटन के पास दिए गए Check Box पर Click करें। Step 2: Modal में “Yes” प्रेस करें। ✅ अब आपका Store Private हो चुका है। सिर्फ वही Users इसे देख सकेंगे जिन्हें आपने  Access दिया है। अपने Store को Public करने के लिए: Step 1: “Public” बटन के पास दिए गए Check Box पर Click करें। Step 2: Modal में “Yes” प्रेस करें। ✅ अब आपका Store Public हो चुका है। अब आपका Store से आपके Connections को दिखने लगेगा । लेकिन जिन Users को आपने Access reject कर रखा है, वे इसे नहीं देख पाएंगे।

How To Manage Your Account: Subscription and Upgradations

Last Updated: March 15, 2025

1. Manage सेक्शन पर जाएं। 2. Account Manage सेक्शन पर Tap करें। 3. Modal खुलने पर Contact Us button पर Press करें। आप WhatsApp Chat पर redirect हो जाएंगे। 4. वहां दिया गया Typed Message भेजें। 5. Hiee Support Team जल्द ही आपसे संपर्क करेगी और आपके Account Management और Subscription से जुड़ी जानकारी देगी।

How to Change Your Product View Setting in Mobile Application

Last Updated: March 15, 2025

1. Manage section पर जाएं। 2. Product View Setting पर Tap करें। 3. यहाँ आप Grid View चुन सकते हैं: Grid of 1 Product  Grid of 2 Products  Grid of 3 Products  आपकी Product की View Setting सफलतापूर्वक Update हो चुकी है।

How to View Your Own Website

Last Updated: March 15, 2025

1. View Website बटन पर click करें। 2. आप अपने Website पर Redirect हो जाएंगे। 3. यहाँ से आप देख सकते हैं कि आपका Website Web में दूसरे Users को कैसा दिखता है। अब आप अपने Store Layout, Products, और Branding को उसी तरह देख सकते हैं जैसे आपके Customers देखते हैं .

How to Change WhatsApp Number

Last Updated: March 15, 2025

1. WhatsApp Number पर Tap करें। 2. Input Box में नया नंबर Enter करें, जिसे आप Update करना चाहते हैं। 3. Save Button पर Press करें। अब आपका WhatsApp Number सफलतापूर्वक Change हो चुका है।