Hiee App में आप अपना Store Private कर सकते हैं, जिससे सभी Users को यह नहीं पता चलेगा कि आपके Store में क्या-क्या Items उपलब्ध हैं।
इससे Competition में बढ़त मिलेगी और सिर्फ उन्हीं Selected Users को Access दिया जा सकेगा, जिन्हें आप चाहेंगे।
Hiee Application आपके Store की Privacy को पूरी तरह Maintain करता है।
Store Visibility Section में आप अपने Store की Visibility को Manage कर सकते हैं।
अपने Store को Private करने के लिए:
Step 1: “Private” बटन के पास दिए गए Check Box पर Click करें।
Step 2: Modal में “Yes” प्रेस करें।
✅ अब आपका Store Private हो चुका है।
सिर्फ वही Users इसे देख सकेंगे जिन्हें आपने Access दिया है।
अपने Store को Public करने के लिए:
Step 1: “Public” बटन के पास दिए गए Check Box पर Click करें।
Step 2: Modal में “Yes” प्रेस करें।
✅ अब आपका Store Public हो चुका है।
अब आपका Store से आपके Connections को दिखने लगेगा ।
लेकिन जिन Users को आपने Access reject कर रखा है, वे इसे नहीं देख पाएंगे।